INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

साबरकाठा अरवल्ली जिले के इलाकोंमे भूपेंद्रसिंह जाला के समर्थन वाले पोस्टर पाए गए

साबरकांठा अरवल्ली जिले के इलाकों में भूपेन्द्रसिंह झाला के समर्थन वाले पोस्टर पाए गए

साबरकांठा अरवल्ली जिले में भूपेन्द्रसिंह झाला के समर्थन वाले पोस्टर दिखने लगे हैं। हिम्मतनगर तालुका के गांव इलाके में 'वी सपोर्ट बीजेड' लिखे हुए और भी पोस्टर लगे हैं। अभी तक कोई पता नहीं लगा पाया है पोस्टर कौन लगा रहा है लेकिन भूपेंद्रसिंह जाला उन्हें इस पूरे घोटाले में झूठा फंसाया गया है ओर फंसे होने की बहस ने जोर पकड़ लिया है

 जितुभा राठौड की रिपोर्ट साबरकाठा