INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मी नगर का अभ्यास वर्ग दूधली में लगाया गया

विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मी नगर का अभ्यास वर्ग दूधली में लगाया गया

विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मीनगर का  अभ्यास वर्ग प्रखण्ड चरथावल कें खण्ड दूधली में   लगाया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रेम जी कण्डेला प्रांत सह सेवा प्रमुख, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य सुरेन्द्र भगत जी एवं  ,  जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने दीप पर्वजलित कर वर्ग का शुभारंभ किया प्रेम जी ने बताया की हम सब का कर्तव्य समाज में समरसता बनाना है विश्व हिन्दू परिषद समरसता कें भाव कें लिये समाज कें बीच में विभिन् आयामों कें द्वारा कार्य कर रहा है सुरेन्द्र भगत जी ने बताया जब तक हिन्दू सुरक्षित नहीं होगा तब तक राष्ट्र सुरक्षित नहीं होगा हिन्दू सुरक्षित तब होगा जब वह खुद शक्तिशाली होगा जिला मंत्री सोहन वीर सिहं जिला उपाध्यक्ष सतपाल सैनी  जिला  सतसंग प्रमुख रविन्द्र सिंह जिला प्रचार प्रमुख रजत शर्मा जिला सह प्रचार प्रमुख  सतीश कौशिक रवि चौधरी जिला  बजरंग दल संयोजक  भूपेन्द्र सिंह विशेष सम्पर्क प्रमुख हरेंद्र सह  विशेष संपर्क प्रमुख  मुकेश धर्म प्रसार प्रमुख ,सम्पर्क प्रमुख  वरुण बालों उपासना प्रमुख कुलबीर सिंह जसबीर सिंह  संजीव प्रखण्ड अध्यक्ष कुलदीप कौशिक प्रखण्ड मंत्री शाहपुर शिवम नगर संयोजक अमित नगर सत्संग प्रमुख राहुल नगर मंत्री रूपेश नगर अध्यक्ष प्रखंड मंत्री सह जिला विशेष संपर्क प्रमुख  संजय शर्मा दर्शन कुमार रोशन कुमार शिवकुमार अंकित सैनी जिसमें सत्येन्द्र सैनी को संयुक्त प्रखण्ड प्रचार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मीनगर बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई 

 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी