प्राथमिक विद्यालय उमरी मे मनाया गया गणतंत्र दिवस |
प्राथमिक विद्यालय उमरी भदोही उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस मनाया गया |
जनपद भदोही रागिनी दुबे समूह सखी जो दिल्ली क्राइम की सदस्य हैं उसने अपने समूह सखी के सभी सदस्यों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस मनाया एवं रंगोली प्रतियोगिता भी की और गणतंत्र दिवस के बारे में लोगों को बताया, जिसमे, 12 समूह के लोग, बैंक सखी निशा ,आजीविका सखी, पूजा , अंजू , संगीता, बबीता, रतन, माधुरी, सभी सदस्य उपस्थित थे और गणतंत्र दिवस प्राथमिक विद्यालय प्रांगण के मंदिर में मनाया गया,
रिपोर्टर सोनू उपाध्याय