INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

प्रबंधक व प्रधान लिपिक के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा

प्रबंधक व प्रधान लिपिक के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा

 

तालग्राम l ताहपुर स्थित अशोक गंगावार मेमोरियल इंटर कालेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने विद्यालय के प्रबंधक व प्रधान लिपिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

प्रबंधक व प्रधान लिपिक की ज्यादतियों से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरिक्षक को पत्र लिख कर कार्यबाही की मांग की है।

स्टाफ का कहना है की हम सभी अशोक गंगवार मेमोरियल इंटर कॉलेज, ताहपुर, कन्नौज

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय) में शिक्षकों के रुप में कार्यरत है एवं प्रदेश के दूर-दराज जनपदों से संबंधित हैं | हम लोगों को विद्यालय प्रबंधक विजय सिंह कन्नौजिया एवं विद्यालय के प्रधान लिपिक आदित्य कुमार कनौजिया

जो कि स्थानीय गांव के निवासी है दूर के जनपदों से आये शिक्षकों को समय-समय पर यह धमकी देते है की तुम लोग दूर दराज से आये हो और ये विद्यालय मेरा है और मैं जो चाहूंगा वही होगा यह कह कर अपनी

मनमर्जी किया जा करते है एवं कुछ शिक्षक बंधु जो अनुसूचित जाति से हैं उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग बार 

-बार अपमानित किया करते है एवं जो नए शिक्षक जो 2021 में नियुक्त हुए हैं उनसे प्रबंधक द्वारा तीन-तीन लाख रुपए की

मांग की गई जिसकी सूचना तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखित रूप में भी दी गई, जिसके

परिणामस्वरूप विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधान लिपिक जो की आपस में सगे-संबंधी हैं उनके द्वारा तरह-तरह के हथकंडे

अपनाकर विद्यालय की शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान करना एवं उपरोक्त नव नियुक्त शिक्षकों के सेवा

पुस्तिका में मनगढ़ंत बातें लिखकर फिर से पैसों की मांग की जा रही है और अपनी नाजायज मांगो को पूरा करने का दबाव बनाया जा रहा है जिससे समस्त शिक्षकों में भय का वातावरण व्याप्त है। शिक्षक अपने कर्तव्यों का

निर्वहन करने में काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

शिक्षको ने यह भी बताया कि विद्यालय में जो नव नियुक्त शिक्षक कुनेन्द्र पाल गंगवार जिनकी नियुक्ति दिनांक 18/09/2023 को हो चुकी है जो कि विद्यालय में कभी नहीं आते जिसमें प्रधान लिपिक द्वारा कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर दबाव बनाकर के एक दिन में ही कुनेन्द्र पाल गंगवार के हस्ताक्षर करा लिए जाते हैं एवं दो सहायक लिपिक जिनकी नियुक्ति विगत चार माह पूर्व हुई थी तथा उनका वेतन भुगतान पिछले चार माह से निरंतर हो रहा है

उनकी भौतिक उपस्थिति आज दिनांक 30/09/2023 तक नहीं हुई है। प्रबंधक व प्रधान लिपिक शिक्षकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं एवं नैतिक आचरण से गिरकर भी व्यवहार करते हैं।

 

 

 

 

 सभी ने प्रबंधक व प्रधान लिपिक के संरक्षण में कार्य करने से इंकार किया है। पत्र में संजीव कुमार, शिववीर सिंह, होमचंद्र, विनोद कुमार, कोतवाल सिंह वर्मा।

,अतुल कटियार, भुवनेश्वर सिंह, पुनीत कुमार, मंजेश कुमार सिंह, अमित कनौजिया, किशन निगम, कंचन सिंह, शिवकांत रवि, वीरपाल सिंह, उदित नारायण, यतींद्र प्रताप सिंह सेंगर, रविंद्र कुमार यादव, आदि ने हस्ताक्षर किए हैं। और कार्यबाही की मांग की