प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान-युवती ने जहर खाया हालत गंभीर |
मथुरा__मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मांट मूला में नसीटी रोड पर सोमवार दोपहर को प्रेेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं युवती ने जहर खा लिया युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार मांट मूला के नसीटी रोड पर दोपहर को एक युवती ने जहर का सेवन कर लिया वहीं युवती के घर से थोड़ी दूर पर एक नलकूप के कमरे में उसी समय जावरा निवासी सत्यभान उर्फ छिंगा पुत्र छीतर सिंह उम्र 25 वर्ष ने रोशनदान पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं युवती रीना को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे मथुरा रैफर कर दिया गया |
मौके पर पहुंची मांट थाना पुलिस ने सत्यभान के परिवार के लोगों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं बताया गया है कि युवती को जिला अस्पताल से आगरा रैफर कर दिया गया है जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है |
संवाददाता पंकज सिंह मांट