SSB द्वारा चिकित्सा और वृक्षा रोपण का कार्यक्रम व प्रशिक्षण
बिहार पश्चिमी चंपारण में ग्राम डुमरी में आयोजित "स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार" अभियान में ग्राम डुमरी, बगही तथा नौतनवा के ग्रामीणों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया और इस अभियान के साथ आयोजित नि:शुल्क पशु चिकित्सा, नि:शुल्क मानव चिकित्सा, स्त्री परामर्श एवं नि:शुल्क पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री कोजा राम लोमरोड़, द्वितीय कमान अधिकारी, 65 वाहिनी स.सी. बल बेतिया ने उपस्थित सभी अतिथियों, भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं मीडियाकर्मियों का हार्दिक स्वागत और आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से इस अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कृत संकल्पित है इसी कड़ी में सरकार द्वारा महिलाओं के पोषण और महिलाओं में बहुधा होने वाले रोगों जैसे: ब्रेस्ट कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर इत्यादि के विषय में बचाव हेतु जागरूकता के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात श्री अरुण कुमार (पशु चिकित्सक, सरकारी पशु चिकित्सालय, बखरी बाजार ने 65 वाहिनी द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण हेतु आयोजित इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और इस कार्यक्रम हेतु भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति को इस कार्यक्रम की सफलता बताया।
इसी क्रम में डॉ. मिथिलेश और डॉ. बी.के. रॉय ने क्रमवार महिलाओं में होने वाले रोगों, उनके लक्षण और समय रहते रोगों के उपचार के बारे में उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया गया।
ग्राम नारायणगढ़ (हरनाटांड़) में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में श्री पंकज शर्मा, उप-कमाडेंट, 65 वाहिनी स.सी.बल बेतिया के नेतृत्व में, वाहिनी कार्मिकों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इन कार्यक्रमों के दौरान श्री कुंदन कुमार बी.ई.ओ. रामनगर, डॉ मिथिलेश कुमार (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ बी.के. रॉय, डॉ अरुण कुमार (पशु चिकित्सक), श्री रमन कुमार, एस.एच.ओ. गोवर्धना थाना, श्री भूपेंद्र कुमार प्राचार्य राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरी, श्री गोपाल देवनाथ सरपंच बगही सखुआनी, श्री मुनीष प्रसाद सरपंच मनचंगवा, श्रीमति सीमा देवी मुखिया नारायणगढ़, श्री तीरथ नारायण खत्री बी. डी.हैसी., श्री देवेंद्र कुमार चौधरी वार्ड सदस्य, श्री मोहन चौधरी गुमास्ता, श्री जीतेंद्र माजी अध्यापक व श्री पंकज शर्मा उप कमांडेंट उपस्थित थे।
रिपोर्टर अनूप कुमार जायसवाल दिल्ली क्राइम प्रेस