INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बीएसईएस की कार्यप्रणाली के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठा उपभोक्ता

बीएसईएस की कार्यप्रणाली के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठा उपभोक्ता

  • बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर नीरज नमक व्यक्ति ने बीएसईएस ऑफिस के बाहर की भूख हड़ताल
  • बिजली कनेक्शन, बिजली पोल, एमसीडी ओबेजक्शन, एचटी एलटी मेन लाइन, ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड और  तेज मीटर का उठाया मुद्दा

मोहित शुक्ला। यमुना विहार स्थित बीएसईएस के ऑफिस के बाहर नीरज नमक व्यक्ति भूख हड़ताल पर बैठ गए। मंगलवार सुबह शांति पूर्ण भूख हड़ताल पर बैठे व्यक्ति ने बीएसईएस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए लोगों को हो रही परेशनायों से निजात दिलाने की अपील की। 


मौजपुर निवासी नीरज त्रिवेदी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बीएसईएस के यमुना विहार स्थित कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण भूख हड़ताल पर बैठ गए। उनका आरोप है कि बीएसईएस की कई सारे नियमों के कारण आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है, छोटे से छोटे काम के लिए उन्हें कार्यालय के लिए कई चक्कर काटने पड़ते हैं। अंत में उपभोक्ता रिश्वत देकर काम करवाने को मजबूर हो जाता है। बीएसईएस में लोगों की समस्या की सुनवाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। आगे उन्होंने बताया की उपभोक्ताओं को नए मीटर लगवाने, बिजली के पोल के कारण मीटर ना देने, एमसीडी ऑब्जेक्शन, एचटी एलटी मेन लाइन, ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड और तेज मीटर के नाम पर परेशान किया जाता है। भूख हड़ताल के दौरान बीएसईएस में आने वाले पीड़ित उपभोक्ताओं ने भी उनका समर्थन किया और उनकी भूख हड़ताल में उनके साथ बैठे। 


बीएसईएस के कार्यालय के बाहर चल रही भूख हड़ताल के दौरान नीरज ने वहां पर आने वाले उपभोक्ताओं की समस्या को नोट किया और प्रबंधक को लिखित रूप से सभी समस्याओं से अवगत करवाने की बात कही। भूख हड़ताल के दौरान मनोज, शांतनु मिश्रा,रमा कांत ,रवि जी,पिंकी ,ज्योति, सत्या,अतुल,गौरव,RWA ब्रह्मपुरी एसएल गौतम,राकेश आदि लोग मौजूद रहे।