ख़बर प्रतापगढ़
पत्रकार सूरज सोनी प्रतापगढ़
दिल्ली क्राइम प्रेस ✍️✍️
प्रतापगढ़ जिले में मान्धाता ब्लाक के छात्र और छात्रा ने हाई स्कूल टॉप कर किया नाम रोशन
रामपुर मुस्तर्का में स्थित सरोजनी मांटेसवरी हाई स्कूल में शिक्षा प्राप्त किए बच्चों में 2 बच्चों ने किया टॉप
(1) अंकिता वर्मा s/o अजीत पटेल ,सिंचाई विभाग, बड़े बाबू अमिलहा भगवत गंज
(2) युवराज सिंह s/o पुरेंद्र प्रताप सिंह( बबलू)पूर्व बीडीसी,महमद्द पुर भगवत गंज ने हाई स्कूल में उच्च स्थान पाकर स्कूल वा जिले का नाम किया रौशन
बच्चो को हाई स्कूल में टॉप करने पर अभिवावको के चेहरे पर दिखी मुस्कुराहट वा क्षेत्र के लोगों ने दिया बधाई
प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने बच्चो को उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चो को मीठा खिला कर उनको माला पहना कर किया स्वागत,,,