INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पुरुवंशी क्षत्रिय समाज ने किया करावल नगर भाजपा विधायक प्रत्याशी कपिल मिश्रा का स्वागत

पुरुवंशी क्षत्रिय समाज ने किया करावल नगर भाजपा विधायक प्रत्याशी कपिल मिश्रा का स्वागत


 महेंद्र शुक्ला ( आर.डब्लू.ए ) कोषाध्यक्ष, हरवीर सिंह क्षेत्रीय युवा नेता की अध्यक्षता में  पुरुवंशी क्षत्रिय समाज करावल नगर से भाजपा विधायक प्रत्याशी कपिल मिश्रा का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया,


पुरुवंशी क्षत्रिय समाज के,अन्य अतिथिगण, हिस्सेदार जी ( राष्ट्रीय महासचिव पूर्वंशी क्षेत्रीय समाज ), मानसिंह रावत जी, लज्जाराम जी, गिदवाल जी, राम प्रकाश उज्जैनिया जी, राम प्रकाश जी, राम प्रकाश (हनुमान जी),हरवीर जी, पवन सिंह, राजोरिया जी, दिनेश भाई,मनीष भाई, रामसेवक उपाध्याय जी, महेंद्र शुक्ला जी, मुकेश गुप्ता ( आर.डब्लू.ए सेकेट्री करावल नगर ई ब्लॉक ), मनोज चौधरी जी,भाई हरिओम ,भाई कुलदीप गुप्ता (नागराज), श्याम बिहारी जी, इंद्रजीत जी,हुकुम सिंह जी, मान वीरपाल जी, मुकेश रावत जी,रीता शर्मा जी,मीना जी, ललिता खंडेलवाल जी,नरेश पंडित जी,सभी इस सभा में मौजूद रहे और विधायक प्रत्याशी कपिल मिश्रा जी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और उनको भरोसा दिलाया क्षेत्र का पूरा समर्थन उनके साथ है कपिल मिश्रा ने भी अपनी योजनाओं के बारे में क्षेत्र के लोगों को अवगत कराया।