हर तरफ़ मची है पुष्पा की घूम
पुष्पा,पुष्पा पुष्पा,सिर्फ और सिर्फ पुष्पा।
बॉक्स ऑफिस पर जो तूफान शाहरुख खान की जवान के वक्त आया था। आज पुष्पा 2 की रिलीज़ के वक्त लग रहा है
जैसे वो तो हल्की सी आंधी थी। असली सुनामी तो अब आई है। आप देख ही रहे होंगे कि इस फिल्म ने क्या ज़बरदस्त माहौल बना रखा है इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर। लेकिन रिलीज़ से पहले इस फिल्म ने बुक माय शो पर क्या गदर काटा है उसकी जानकारी आपको देते है बुक माय शो के ज़रिए सबसे तेज़ 10 लाख टिकट्स सेल करने वाली फिल्म बन गई है पुष्पा 2. इस मामले में पुष्पा 2 ने पिछली सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बुक माय शो के सीओओ आशीष सक्सेना ने ये जानकारी दी है। इस फिल्म को लेकर पूरे देश में सिने लवर्स के बीच क्रेज़ देखा जा रहा है।
आशीष सक्सेना के मुताबिक, ना सिर्फ साउथ बल्कि नोर्थ में भी पुष्पा 2 कई बड़े रिकॉर्ड्स बना सकती है। साउथ में बुक माय शो की एप पर धड़ाधड़ पुष्पा 2 के टिकट्स सेल हुए हैं। बॉक्स ऑफिस डेटा देने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग सौ करोड़ रुपए से ज़्यादा की रही है। जबकी वर्ल्डवाइड इस फिल्म से ढाई सौ करोड़ रुपए की ऑपनिंग की उम्मीद की जा रही है। अगर ऐसा हुआ थो पुष्पा 2 अब तक की सबसे बड़ी इंडियन मूवी बन जाएगी। देशभर में पुष्पा 2 के लगभग चालीस हज़ार शोज़ रखे गए हैं।
ऑनलाइन टिकट सेल्स में जो डेटा सैकनिल्क ने जारी किया है उसके मुताबिक सबसे ज़्यादा तेलंगाना में इस फिल्म ने ऑनलाइन बुकिंग की है। तेलंगाना में पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग से 22 करोड़ रुपए कलैक्ट किए हैं। उसके बाद आंध्र प्रदेश आता है जहां से इस फिल्म ने 20 करोड़ रुपए एडवांस बुकिंग में जुटा लिए हैं। फिर आता है कर्नाटक। कर्नाटक में पुष्पा 2 10 करोड़ रुपए एडवांस बुकिंग से कलैक्ट कर चुकी है। महाराष्ट्र में साढ़े नौ करोड़, तमिलनाडु में पांच करोड़ दिल्ली में साढ़े चार करोड़ और गुजरात में भी साढ़े चार करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग पुष्पा 2 कर चुकी है। ध्यान रहे कि ये सारा कलैक्शन सिर्फ पहले दिन का है। और ये ऑनलाइन बुकिंग का डेटा है। शाम को जब फाइनल डेटा आएगा तब पता चलेगा कि पुष्पा 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना तूफान मचाया है।