INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता संबंधी लापरवाही- सड़क ढलाई के 24 घंटे बाद ही आई दरारें

सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता संबंधी लापरवाही- सड़क ढलाई के 24 घंटे बाद ही आई दरारें

 

संवाद सूत्र- झारखंड। दिनांक 28 जनवरी, दिन मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत सड़क ढलाई राज्य झारखण्ड, जिला सरायकेला खरसावां मे गामहरिया पिंडरा बड़ा मोड 16 किलोमीटर सालडीह मोर गम्हरिया सड़क निर्माण कार्य 26 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ है। जिसमें 28 जनवरी को सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता मे लापरवाही पाई गई, ढलाई किये हुई मात्र 24 घंटे नहीं हुए की आज ही सड़क की दुर्दशा है कि सड़क में दरारें आने लगी है। जिसको देखते हुए सभी ग्रामीण हताश हैं कि सड़क बनाकर 24 घंटे नहीं हुए कि अभी से यह दुर्दशा है। कमजोर मटेरियल, सिविल इंजीनियर, सुपरवाइजर की लापरवाही से आज 45 मीटर/15 ढलाई सड़क निर्माण कार्य में मटेरियल बालू, गिट्टी सीमेंट, पानी सही तरह के अनुपात से परख नहीं होने की वजह से गुणवत्ता में आई है गिरावट और सबको लग रही है मिलावट। हजारों जगह से सड़क फायरक्रैक हो चुकी है। ग्रामीणों का मानना है कि अच्छी सड़कों के लिए सड़क निर्माण कार्य में स्मार्ट वर्क की जरूरत है, अन्यथा इस प्रकार की कमजोर सड़को पर वाहन कैसे चल पाएंगे।