INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में लगी आग।

राजौरी गार्डन दिल्ली इलाके में एक रेस्तरां में आग लग गई। इस घटना के बाद वहां से लोग कूदकर अपनी जान बचाने लगे। इस दौरान आग की सूचना मिलते ही दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में आग लगी थी।

आग दोपहर सवा दो बजे के करीब लगी थी। जिसे बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रीगेड की टीम पहुंची। आग ने आस-पास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे के बाद रेस्टोरेंट के अंदर फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए रेस्टोरेंट की छत से दूसरे इमारतों की छतों पर कूद पड़े। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है घटना में किसी के हताहत होने या फिर घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है।