राजद जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी ने भारत के संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के नाम ज्ञापन भेजी
मधुबनी राजद जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी ने भारत के संचार मंत्री ज्योतिरदित्य एम सिंधिया के नाम ज्ञापन भेजकर लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित जर्जर उप डाकघर भवन निर्माण करवाने की मांग की है।
उन्होंने अपने ज्ञापन के माध्यम से माननीय केंद्रीय संचार मंत्री को ध्यान आकृष्ट कराया है कि लदनियां प्रखंड में अर्सों से एक मात्र उप डाकघर है। उप डाकघर में पर्याप्त जमीन है। उप डाकघर का एक मात्र जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मकान है। उक्त क्षतिग्रस्त डाकघर में कर्मी एवं ग्राहक जान जोखिम लेकर कार्य संपादन करते हैं।
राजद जिला उपाध्यक्ष भंडारी ने माननीय संचार मंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया है कि डाक अधीक्षक मधुबनी के पत्र संख्या- डी - 317 मधुबनी दिनांक 5 नवम्बर 2023 को ज्ञापन भेजकर लदनियां क्षतिग्रस्त उप डाकघर कराया गया। डाक अधीक्षक मधुबनी ज्ञापन को गम्भीरता से नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि माननीय केंद्रीय संचार मंत्री के नाम दिनांक 2 दिसम्बर 024 को भेजे पत्र के आलोक में प्रसंगाधिन पत्र प्राप्त हुआ। पत्र से स्पष्ट होता है संचार विभाग वरीय अधिकारियों के आदेश का अनुपालन कार्यपालक अभियंता सिविल के द्वारा गम्भीरता से नहीं की जाती है। जो विचारनीय बिंदु है।
उन्होंने माननीय मंत्री संचार विभाग से उक्त क्षतिग्रस्त उप डाकघर जर्जर मकान को जीर्णोद्धार कराने की मांग की है।
रिपोर्ट जवाहर कुमार मधुबनी बिहार