बीजनौर के रानीपुर गांव में RSS का बाल पथ संचलन आयोजित,नन्हें स्वयंसेवकों ने दिखाया अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का जज्बा
बीजनौर, 25 दिसंबर 2025: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा बीजनौर जनपद के नागंल गांव में आज बाल पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया और अनुशासित पंक्तियों के साथ पथ संचलन किया।
इस अवसर पर बाल स्वयंसेवकों ने देशभक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों का संदेश देते हुए गांव की प्रमुख गलियों से होकर संचलन निकाला। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर नन्हें स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया।
संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने बच्चों को राष्ट्र सेवा, चरित्र निर्माण तथा सामाजिक समरसता का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में संस्कार, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
ग्रामीणों ने बाल पथ संचलन को पूर्ण उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना रहा।
पत्रकार - लव कुमार