INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, गुड वर्क करने वाली टीम को एसएसपी ने 20 हजार रूपये से किया सम्मानित।

अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, गुड वर्क करने वाली टीम को एसएसपी ने 20 हजार रूपये से किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में लगातार अपराध पर लगाम लगाई जा रही है जिस क्रम में थाना प्रभारी थाना बुढाना के नेतृत्व में आज बुढ़ाना पुलिस द्वारा गुड वर्क करते हुए सठेडी नहर पुलिया से विज्ञाना कट मेरठ करनाल हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते पर मेरठ-करनाल हाइवे से 500 मी0 पहले पडने वाले खण्डहर में अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री की घेराबन्दी कर तथा भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध हथियार तथा अवैध शस्त्र बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा थाना सरधना जनपद मेरठ के शाहरुख पुत्र रियासत, गुफरान उर्फ पप्पू पुत्र इकलाख व थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर के जावेद पुत्र दाउद को गिरफ्तार किया गया है जबकि मेरठ का ही दिपांशु पुत्र तेज सिंह अभी फरार है। गुड वर्क करने वाली बुढ़ाना पुलिस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा 20 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

संवाददाता:- निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर