मुजफ्फरनगर यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरुक करते हुए
नगर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक।
मुजफरनगर सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह-नवम्बर 2025 के कार्यक्रमों के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात रविन्द्र प्रताप सिंह एवं यातायात प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कुल 781 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें निम्नलिखित उल्लंघन पाए गए बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले – 21
बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक – 96
बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चालक – 22
बिना बीमा वाहन –11
बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाहन – 12
तीन सवारी बैठाकर चलने वाले दोपहिया वाहन – 29
नो पार्किंग में खड़े वाहन – 13
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालक – 11
नो ई-रिक्शा जोन में चलाते हुए पाए गए ई-रिक्शा – 31
बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाना – 22
वाहन के शीशे पर काली फिल्म लगाकर चलने पर –6
गलत दिशा से वाहन चलाने पर –19
नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर – 7
गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले –16
गन्ने के ट्रक ओवरहाइट 2,
उपरोक्त सभी यातायात नियम उल्लंघनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। आज एसडी कॉलेज ऑफ़ लॉ भोपा रोड मुजफ्फरनगर में यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अतुल कुमार चौबे पुलिस अधीक्षक यातायात रहे। मुख्य अतिथि अतुल कुमार चौबे के द्वारा कार्यशाला में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के स्टाफ को बताया गया कि सदैव यातायात के नियमों का पालन करें, आप स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रखें। इस कार्यशाला में कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर रेनू गर्ग, निदेशक श्रीमती मंजू मल्होत्रा ,वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ० अमित चौहान व डॉ० मुकुल गुप्ता का सहयोग रहा ।यातायात प्रभारी राकेश कुमार एवं उपनिरीक्षक यातायात पुष्पेंद्र कुमार के द्वारा यातायात नियमों पर विस्तृत जानकारी दी एवं दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति के बारे में भी बताया गया ।कार्यशाला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों से सम्बंधित एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यशाला के अंत में पोस्टर -पम्पलेटों का वितरण भी किया गया यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि
यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित अपने घर पहुँचें।
शराब पीकर वाहन न चलाएं।
वाहन चलाते समय धैर्य व सतर्कता बरतें।
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएं।
तीन सवारी न बैठाएं।
सभी आवश्यक कागजात (लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि) साथ रखें।
गति सीमा का पालन करें एवं सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी