राजस्व परिषद, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर ई- ऑफिस का फीता काटकर शुभारंभ किया।
निखिल सैनी, संवाददाता/मुजफ्फरनगर। राजस्व परिषद अध्यक्ष डॉ रजनीश दुबे द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर नये बने मालखाने एवं ई- ऑफिस का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत कंट्रोल रूम सहित विभिन्न विभागीय पटलों का सघन निरीक्षण कर राजस्व वादों, बकाया वसूली, सीमा स्तंभों का चिन्हकन एवं सत्यापन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष द्वारा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (एसओसी) कार्यालय में पत्रावलियों के निरीक्षण करने के दौरान ग्राम धौलडा, तहसील सदर की एक फाइल में कमियाँ पाए जाने पर एसओसी के पेशकार को निलंबित कर एसओसी की जांच के आदेश आयुक्त महोदय सहारनपुर को दिए गए। निरीक्षण के पश्चात अध्यक्ष महोदय द्वारा जिला पंचायत सभागार में आयुक्त महोदय सहारनपुर मंडल, जिलाधिकारी, एडीएम( वि०/रा०), एडीएम प्रशासन व समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार के साथ रियल टाइम खतौनी निर्माण, स्वामित्व योजना, लम्बित राजस्व वाद, राजस्व वसूली, वरासत प्रकरण एवं पैमाइश मामलों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने अध्यक्ष महोदय एवं मंडल आयुक्त महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया।