INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में जिला अपराध निरोधक कमेटी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा मिशन शक्ति का एवं सम्मानित किया गया

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*

 

*आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में जिला अपराध निरोधक कमेटी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा मिशन शक्ति का एवं सम्मानित किया गया*।

 *मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा आयोजित या मिशन शक्ति का कार्यक्रम अति सराहनीय है उन्होंने छात्राओं से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मिशन शक्ति के माध्यम से समाज में महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा संरक्षण और सशक्तिकरण प्रदान किया जा रहा है अब बेटियों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है वह निडर होकर समाज में आगे बढ़े अच्छी पढ़ाई के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ऊंचे पदों पर आसीन हो किसी भी समस्या होने पर अपने अभिभावक को विद्यालय परिवार को या पुलिस को या महिला हेल्पलाइन को आवश्यक सूचना दें प्रधानाचार्य महोदय ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध व उनसे बचाव की बारीकियों से अवगत कराया गया साथ ही it वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध जैसे फाइनेंसीयल फ्राड, लोन फ्राड, सेक्सटार्शन, सोशल मीडिया फ्राड, व्हाट्सअप पिंक, जाब टास्क फ्राड, ए0आई0 रिलेटेड फ्राड आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी साइबर क्राइम विशेषज्ञ ने बताया कि वर्तमान में सबसे ज्यादा हो रहे टेलिग्राम फ्राड के आनलाइन फ्राड के तरिके हजार है सिर्फ जागरूकता ही बचाव है*-

*इन्ही तरिको में से आज कल साइबर फ्राड करने वालो ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए आपको आपकी रकम ट्रांसफर नहीं करते हैं। बदले में शातिर आपकी राशि ट्रांसफर करने के लिए और रुपये की मांग करते हैं। जब तक आपको पता चलता है तब बहुत देर हो चुकी होती है*।

  *डिजिटल मार्केटिंग और वर्क फ्रॉम होम से ठगी की जा रही है। अधिकतर मामलों में ठगी की रकम लाखों में है। इसमें पढ़े लिखे लोगों को सबसे आसानी से फंसाया जा रहा है। वर्क फ्रॉम होम और अधिक कमाई का लालच लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। सबसे पहले ठग टेलीग्राम यूजर्स की तलाश करते हैं और फिर उनको अलग-अलग लालच देकर अपने जाल में फंसाकर ठगी की घटनाएं की जातीं हैं*।

 

*दिल्ली क्राइम प्रेस का बढ़ता करवा*

*वा दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर सूरज सोनी को जिला अपराध निरोधक कमेटी डीसीपीसी का सम्मान लेटर वा राधा कृष्ण की तस्वीर देकर सम्मानित करती co सदर करिश्मा गुप्ता प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश*

 

*पत्रकार सूरज सोनी*

*दिल्ली क्राइम प्रेस*,✍️✍️