राजकुमार कश्यप ने विधायक और भूतपूर्व मुख्यमंत्री आतिशी जी को दिल्ली क्राइम का न्यूज़ पेपर और स्मृति चिन्ह भेट किया और शिष्टाचार वार्ता की
कालका जी विधान सभा में आज विधायक और भूतपूर्व मुख्यमंत्री आतिशी जी ने एम.एल.ए ऑफिस गिरी नगर कालका जी मे नये साल की बधाई के प्रोग्राम के साथ उनके कार्यकर्ता ने जनता जनार्दन और अपनी टीमो के साथ अंताकशरी का प्रोग्राम भी रखकर नया साल मनाया इसी मौके पर दिल्ली क्राइम न्यूज पेपर के रिपोर्टर राजकुमार कश्यप ने आतिशी जी को दिल्ली क्राइम का न्यूज़ पेपर और स्मृति चिन्ह भेट किया और शिष्टाचार वार्ता की

