राम नाम के हीरे मोती भक्ति फेरी के माध्यम से गली-गली बिखरा रहे साधक, रामचरण चैतन्य महाराज
रामचरण चैतन्य महाराज एवं ललित चैतन्य महाराज जी की उपस्तिथि भक्ति फेरी कार्यक्रम हुआ संपन्न
दिनेश सोनगरा खंडवा/खंडवा जिले के ग्राम जामन्या खुर्द में भक्ति फेरी कार्यक्रम संपन्न हुआ। भक्ति फेरी श्रद्धेय संत श्री लक्ष्मण चैतन्य बाबू जी के शिष्य संत श्री रामचरण चैतन्य महाराज व ललित चैतन्य महाराज की पावन उपस्तिथि मैं पूरे गांव में हरि नाम संकीर्तन के साथ भक्ति फेरी निकाली गई। नन्हीं नन्हीं बालिकाओं ने सिर पर कलश रख हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरी नाम संकीर्तन के साथ पदयात्रा करते हुए लक्ष्मण चैतन्य बाबू जी के मंदिर ध्यान केंद्र से भक्ति फेरी का सुभारंभ करते हुए बेड़ी मोहल्ला, माता चौक, राम मंदिर, हनुमान मंदिर,से होते हुए ध्यान केंद्र पहुंची तत्पश्चात कन्या पूजन हुआ और श्रद्धेय बाबा का अमृत वचन सुनने को मिला। रामचरण चैतन्य महाराज ने सत्संग में कहा मानव जीवन अनमोल रे मिट्टी में ना रोल रे अब जो मिला है फिर न मिलेगा कभी नहीं कभी नहीं कभी नहीं, लोग कहते है यह कलयुग है, लेकिन संत कहते है। ,यह कलयुग नहीं कर युग है, मनुष्य जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल पाएगा, हजारों की संख्या में साधक बंधुओ ने भक्ति फेरी मे भाग लिए व सत्संग कीर्तन के पश्चात् साधक बंधुओ को भोजन प्रसादी ग्रहण कराया गया हरि नाम जीवन को आनंदमय करता है ग्राम जामन्या खुर्द की समिति का विशेष योगदान रहा ,बाबूलाल नायक,आत्माराम नायक, रामू नायक, राहुल नायक पत्रकार, बोंदर पवार, इंदल नायक, राधास्वामी जी, धन्ना नायक,किशोर पवार,
पीनू पवार,राजेश,दीपक,नायक, लुबेश नायक,अंकित नायक,धर्मेद्र नायक, बाहर से पधारे साधक बंधु जिसके द्वारा भक्ति फेरी का संचालन किया जा रहा है और राम नाम रूपी अमृत को गली गली में बहाने का कार्य कर सडीयापानी से, दौलत राठौड़,बंधु राठौड़,बलिराम राठौड़, रंजे राठौड़, रूणिचा धाम आश्रम ललित चैतन्य महाराज व समस्त अखिल भारतीय चैतन्य साधक परिवार