छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर
*नगर पंचायत भटगांव में जय श्रीराम के जयकारा से गूंजा निकली विशाल शोभायात्रा*
नगरपंचायत भटगांव में श्री रामनवमी के पावन तिथि पर श्रीराम सेना ने विशाल संगीतमय शोभायात्रा निकाली जिसमे आसपास के राम भक्त भगवा वस्त्र पहनकर हाथ में ध्वजा लेकर राम के भक्ति में सराबोर दिखाई पड़े ,और जय श्रीराम जय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पूरे मंदिरों और नगर का परिक्रमा किए गर्मी को देखते हुए कई जगह पर शुद्ध पेय जल का व्यवस्था किया गया था और भीड़ को देखते हुए कहीं अप्रिय घटना ना घटे पुलिस सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे जिससे आसपास का वातावरण श्री राम मय होता नजर आया वही हनुमान मंदिर के प्रांगण में प्रसाद व्यवस्था किया गया था
संजीत कुमार शर्मा। बीबीसी 502401
भटगांव जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़