INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पीलूखनी राया मथुरा निवासी रामेश्वर सिंह की डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत

पीलूखनी राया मथुरा निवासी रामेश्वर सिंह की डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत

वीरेंद्र सिंह बघेल, दिल्ली क्राइम प्रेस :- श्री रामेश्वर सिंह निवासी  गांव पिलूखनी  ,राया, मथुरा दिनांक 7 नवंबर को अपने गुर्दे की पथरी के ऑपरेशन के लिए  R.S. Stone हॉस्पिटल मथुरा में भर्ती हुए थे आपरेशन से पहले दोपहर लगभग 2 बजे उन्हें बेहोशी का टीका दिया गया जिसके तुरंत बाद उनके मुंह से  झाग आने लगा और तत्काल उनकी मृत्यु हो गई डॉक्टर संजय अग्रवाल की देखरेख में ऑपरेशन होना था एवं डॉ अजय अग्रवाल भी मौके पर मौजूद थे परिवार का आरोप है कि डाक्टर द्वारा गलत टीका या टीके की अधिक मात्रा लगाये जाने से यह मृत्यु हुई है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी कैमिकल रिएक्शन द्वारा मृत्यु होने की बात कह रही है 
बहरहाल मृतक के शरीर के विभिन्न अंगों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है