INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

रामकोला मे हरि शंकर अग्रवाल और योगेन्द्र को दिए गए आईडी कार्ड

उ प्र कुशीनगर रामकोला मे हरि शंकर अग्रवाल और योगेन्द्र को आईडी कार्ड पहनाकर दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर द्वारा सम्मानित किया 

आर एन सिंह/ रामकोला में दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर राज हुसैन, महमूद आलम, आर एन सिंह और मेंबर गजेंद्र सिंह, नए दिल्ली क्राइम प्रेस मे जॉइन हुए मेंबर हरि शंकर अग्रवाल, योगेन्द्र को आईडी कार्ड पहना कर सम्मानित किया। इन सभी लोगों को दिल्ली क्राइम प्रेस & NGO के बारे मे जानकारी दी गई, जिससे काफी उत्साहित दिखे और दिल्ली क्राइम प्रेस & NGO परिवार को बढ़ाने के लिए काफी उत्साहित दिखे , और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने के लिए सक्रीय रूप से कार्य करने के लिए उत्साहित दिखे। वहां पर काफी लोग दिल्ली क्राइम प्रेस और NGO परिवार के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित दिखे।