*रैंप पर मॉडल्स ने कैटवॉक कर बिखेरा फैशन का जलवा, चुलबुली अदाएं देख हर कोई हुआ मदहोश*
*मॉडल्स ने किया रैंप वॉक*
नई दिल्ली। नई दिल्ली के लाजपत भवन में एन सी एस संस्था के तत्वावधान में एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरिता मलिक, सुनील पाराशर, दानिश ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इसमें दिल्ली सहित कई राज्यों के डिजाइनरों ने डिजाइनर ड्रेस प्रदर्शित की।
किसी ने हैलोवीन तो किसी ने वेस्टर्न थीम पर ड्रेस का प्रदर्शन किया। दिल्ली के अलावा हरियाणा पंजाब,मध्यप्रदेश व राजस्थान की मॉडलो ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा।
शो के आयोजक विकास मौर्य ने कहा कि उनकी संस्था का प्रयास है ऐसी प्रतिभाएं जिन्हें कही अपनी प्रतिभा दिखाने का कहीं मौका न मिला हो एक मंच देकर उन्हें आगे बढ़ाना है।सेलिब्रिटी गेस्ट / टी वी होस्टेस रश्मि टाक ने खुद रैंप पर आकर मॉडलों की हौसलाअफजाई की तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित भी किया ।वाॅक में 25 मॉडलो ने हिस्सा लिया जिन्होंने वेस्टर्न, एथनिक और पारंपरिक परिधानों का प्रदर्शन किया।
शो के दौरान जब मॉडल रैंप पर पहुंचीं तो सभी की आंखें उन पर टिक गईं। उन्होंने बेहद खूबसूरत परिधान पहन रखे थे। मशहूर पंजावी गायक मोन्टू जब रूप तेरा मस्ताना गीत गाया तब सभी मॉडल्स व ऑडिटोरियम में मौजूद लोग जमकर थिरके। कार्यक्रम मे अंजू सिंह , शो स्टॉपर प्रियंका के अलावा मॉडल अनुष्का, याशिका, कीर्ति, अंशिका, पूजा को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र भोला ने किया इस दौरान ऑडिटोरियम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।