INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अमृत उद्यान में बढ़ रही है विदेशी पर्यटकों की संख्या, पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रुचि ले रहे लोग

अमृत उद्यान में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे 159 तरह के गुलाब 

  • अमृत उद्यान में बढ़ रही है विदेशी पर्यटकों की संख्या, पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रुचि ले रहे लोग
  • क्यूआर कोड और अमृत उद्यान में मौजूद 20 गाइड लोगों को उपलब्ध करवा रहे हैं रोचक जानकारी

मोहित शुक्ला। राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान लोगों के लिए खुलने के बाद वीकेंड पर यहां काफी संख्या में पर्यटक देखने को मिल रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल लोग अमृत उद्यान में ज्यादा रुचि लेते हुए दिख रहे हैं, यही कारण है कि उद्यान में घूमने के लिए मिलने वाले दोनों स्लॉट लगभग फुल चल रहे हैं। 

लोगों के लिए अमृत उद्यान करीब 50 दिनों के लिए खोला जाता है, उद्यान में स्थित करीब 159 तरह के गुलाब और 200 साल पुराना शीशम का पेड़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि 95 साल पुराने लगभग 15 एकड़ में फैले हुए उद्यान में 10,000 से ज्यादा ट्यूलिप (कंद-पुष्प) और 70 विभिन्न प्रजातियों के लगभग 5,000 मौसमी फूलों के साथ 160 प्रजातियों के करीब 5 हजार पेड़-पौधे लगे हैं। जिसके कारण दिल्ली और दूसरे राज्यों के साथ विदेशों से भी प्रकृति प्रेमी उद्यान में मौजूद फूलों का लुत्फ उठाने के लिए आ रहे हैं। उद्यान में मौजूद गाइड ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत उद्यान दुनिया के सबसे खूबसूरत गार्डन्स में से एक है यहां हमेशा वातावरण में फूलों की खुशबू महकती रहती है, यही कारण है कि सुबह से लेकर शाम तक यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां घूमने आते हैं, आजकल के युवा प्रकृति में खासा रुचि ले रहे हैं, वे भारत और दूसरे देशों से आने वाले फूलों व पेड़-पौधों के बारे में बड़े ही चाव से जानकारी लेते हैं। गाइड ने आगे बताया कि वे पूरे दिन लोगों को उद्यान से जुड़ी जानकारियां देते रहते है, उद्यान जितना देखने में खूबसूरत है इसका इतिहास भी उतना ही रोचक है। देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने इस उद्यान में आम लोगों के प्रवेश के अनुमति दी थी जिसके बाद उद्यान को इसको निर्धारित समय पर लोगों के लिए खोला जाता है। अलग-अलग राष्ट्रपति ने अपनी रूचि के हिसाब से यहां अलग-अलग उद्यान भी लगाएं हैं. जैसे, हर्बल उद्यान, म्यूजिकल उद्यान, टेक्सटाइल उद्यान, बायोफ्यूल उद्यान, आध्यात्मिक उद्यान आदि। 

उद्यान में अपने समूह के साथ घूमने आए एक युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि वे प्रीत विहार स्थित एक संस्थान में पढ़ते हैं और अपने साथ पढ़ने वाले दोस्तों के साथ उद्यान में घूमने आए हैं, वे लोग लम्बे समय से अमृत उद्यान के खुलने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां पर प्रकृति को सबसे करीब से देखा जा सकता है और यहां पर सबसे ज्यादा प्रकार के सुंदर फूल और पौधे देखने को मिलते हैं। उद्यान में लगे फव्वारे भी कमल के आकार के हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। फूलों और पौधों पर लगे हुए क्यू आर कोड की मदद से लोग इनके बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं।