राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन हुआ शांति पूर्ण)
बलिया(उत्तर प्रदेश)से स्वतंत्र संवाददाता -प्रदीप बच्चन की रिपोर्ट,
उत्तर प्रदेश के, जनपद -बलिया से लगभग -35 कि. मी. के दूरी पर स्थित तहसील सिकंदरपुर कस्बे मे" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ"द्वारा पथ भ्रमण किया गया। जो नगर के मुख्य मार्ग होते हुए स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में गए।जहां लाठी/डंडों द्वारा करतब दिखाया गया।वहीं पथ संचलन के दौरान,गाजे बाजे व लाठी/डंडों से लैस सेवक जत्था नगर के जिस चौराहे से होकर गुजरती थीं।उनके उपर फूलों की वर्षा करते हुए नहीं चूकते।भारत माता की जयकारा से आसमान गुंजायमान हो गया। हजारों हजार की संख्या मे ये स्वंग सेवक ढोल के ताल पर, कदम से कदम मिला कर चल रहें थें।इस पथ भ्रमण मे बच्चें,बूढ़े,जवान भी मौजूद थें।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन हुआ शांति पूर्ण) बलिया(उत्तर प्रदेश)से स्वतंत्र संवाददाता -प्रदीप बच्चन की रिपोर्ट,
Genral
26/03/2023 11:49 AM 468
X