राष्ट्रवादी प्रताप सेना के पदाधिकारियों ने की बैठक सोशल मीडिया में गंदी पोस्टों को लेकर हुई गंभीर चर्चा
*संगठन की मजबूती से ही रुक सकता है सोशल मीडिया पर चल रहा पूर्वजों व बहन वेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणियों चलन - ठा०सोमेश सिंह*
आज दिनांक 6 अगस्त 2023 दिन रविवार को राष्ट्रवादी प्रताप सेना के पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री ओमपाल सिंह उर्फ दद्दा के इंटर कॉलेज बग्रेन में सवर्ण समाज ब80 परसेंट गैर दलित समाज की बैठक की गई जिस का संचालन ठाकुर मुकेश कुमार सिंह सदस्य राष्ट्रीय कार्य परिषद एवं जनपद प्रभारी राष्ट्रवादी प्रताप सेना बदायूं ने किया जिसमें श्री ठाकुर सुनील कुमार सिंह प्रधान परसिया ने कहा कि भीम सेना के कुछ लोग हमारे पूर्वज व बहन बेटियों के खिलाफ फेसबुक पर गंदी-गंदी पोस्ट करते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए 80% गैर दलित समाज के लोगों के लिए आगे आना होगा इसके उपरांत श्री राहुल सिंह प्रधान करणपुर ने कहा की सव ण आयोग का गठन कराना एवं प्रमोशन में आरक्षण जैसे समाज विरोधी बिल को रोकना व एससी एसटी एक्ट जैसा समाज विरोधी कानून समाप्त हो वआरक्षण गरीब को मिले चाहे वह किसी भी जाति का क्यों ना हो इस मौके पर श्री धर्मेश सिंह फौजी श्री राजपूत करणी सेना संगठन मंत्री बरेली मंडल ने कहा समाज एवं हिंदू विरोधी लोगों से लड़ने के लिए गैर दलित समाज के प्रत्येक गांव व शहर से अच्छे युवा संगठित होकर आने वाली पीढ़ी के सम्मान से जीने के लिए आवाज उठाने की आवश्यकता है सभा अध्यक्ष श्री ओमपाल सिंह दद्दा ने कहा कि सवण समाज बछत्रिय समाज के जो संगठन चुनावों में अपने अपने समाज के ठेकेदार के रूप में दिखाई देते हैं वह भी हमारे पूर्वजों वअपने लोगों पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाएं जोकि दृष्ट राष्ट्र की तरह वर्तमान में सो रहे हैं इस मौके पर सोमेश प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करने पर हम सभी को जोर देना चाहिए इस मौके पर सुमित सिंह सजल सिंह देव प्रताप सिंह संतोष सिंह कुलदीप चौहान गौरव सुशील चौहान नीरज कुमार सुबोध कुमार गजेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह विशाल प्रताप सिंह संदीप ठाकुर शैलेंद्र चौहान सोमेश प्रताप विशाल सिंह कौशलेंद्र सिंह जतिन भदौरिया विक्की चौहान भीम सिंह योगेंद्र सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
बदायूँ से
एके सोनी
Journalist