बिहार दोन में डीलर द्वारा राशन चोरी और घट तौली खुलेआम हो रही
बिहार पश्चिमी चंपारण में प्रखंड रामनगर में दोन ग्राम पंचायत बनकटा कर्महिया पिपरा दोन, बेला ताड़ी दोन , बेतहानी दोन, वार्ड नंबर 1 और 2 में ग्रामीणों द्वारा राशन वितरण में डीलर द्वारा राशन चोरी और घट तौली का शिकायत उजागर किया जा रहा है। ग्राम वासियों का कहना है कि डीलर सुरेश महतो दो दो बार पूरे राशन धारक से अंगूठा का निशान लगवा लेता है और राशन एक बार देता है और राशन देता भी तो उसमें प्रति यूनिट 1से 2 किलो कम तौलता है। ग्रामीणों का कहना है कि बोलने पर कहता है कि जो भी करना है और जिस अधिकारी के पास जाना है जाओ मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। खुलेआम धमकी देता है कि जहां मन करे शिकायत करो मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि अनुमानतः डीलर के सिर पर अधिकारियों का हाथ है तभी खुलेआम धमकी देता है। सारे ग्राम वासी मिलकर बगहा अनुमंडल अधिकारी के पास लिखित शिकायत दिया, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही और जांच नहीं हुई। डीलर घूम घूम कर धमकी दे रहा और कह रहा है कि शिकायत करके मेरा क्या उखाड़ लिया। जो ग्राम वासी गए और लिखित शिकायत दिए वो सैकड़ों लोगों की है जिनमें से कुछ का नाम है वो पूनम देवी वार्ड पिपरा, सिकंदर महतो, बीरेंद्र कुमार, उमेश साह, नंद किशोर पंडित, श्री भागवत राम, जितेंद्र माझी वार्ड नंबर दो, अर्जुन महतो, मानती देवी, नूर जहां, गणेश राम ये सारे लोग वहां मौजूद रहे । दिल्ली क्राइम प्रेस राशन संबंधित पदाधिकारी से अनुरोध करता है कि जांच करा करके जो भी हो कार्यवाही किया जाए।
दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर हरिंद्र शर्मा (दोन )