INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

रविदास जयंती के उपलक्ष पर जगह-जगह प्रसाद वितरित किया गया।

रविदास जयंती के उपलक्ष पर जगह-जगह प्रसाद वितरित किया गया।

 

संवाददाता, निखिल सैनी। संत शिरोमणि सतगुरू रविदास जी महाराज के 646 वे जन्मदिवस परजनपद मुजफ्फरनगर में अलमासपुर क्षेत्रवासियो ने जगह जगह स्टाल लगाकर कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम का सुभारंभ सुबह 10 बजे से हुआ और शाम 04 बजे तक राहगीरों को रोक रोककर प्रसाद वितरित किया गया साथ ही विशाल सोभा यात्रा भी निकाली गई जो जनपद के मुख्य मुख्य चौराहों से होकर निकाली गई।