INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

रावाभाठा वासियों को पानी की समस्या से मिली निजात

*रावाभाठा वासियों को पानी की समस्या से मिली निजात*

 *पंकज शर्मा ने घर घर जाकर लिया जायजा*

*अब दोनों टाइम मिलेगा पानी*

 रायपुर---नगर निगम बिरगांव के अंतर्गत रावाभाठा में आज तक कभी दोनों टाइम नल से पानी नहीं मिल पाया था नई टंकी और पाइपलाइन के बाद अब लोगों को दोनों टाइम पानी मिलने लगा है आज जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा रावाभाठा पहुंचे हुए थे जहां उनके साथ महापौर, एमआईसी सदस्य व संगठन के नेता मौजूद थे वह स्वयं घर घर पहुंचे और पानी की सप्लाई का जायजा लिया आपको बता दें कि ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा और पंकज शर्मा के निरंतर प्रयास के चलते बिरगांव में नल जल के लिए विभिन्न स्थानों पर टंकियां बनाई जा रही है कुछ टकियां शुरू भी हो चुकी है उन्हीं में से एक रावाभाठा की टंकी है इस टंकी और पुरानी टंकी की लाइजनिंग लाइन का काम पिछले दिनों चल रहा था जो पूरा होने के बाद अब लोगों को पानी मिलना शुरू हो गया है आपको बता दें कि पुरानी टंकी से लोगों को सुबह ही पानी मिल पाता था आज तक कभी शाम को लोगों को पानी नहीं मिला था लेकिन अब लोगों को दोनों समय पानी मिलेगा बिरगांव में नई नल जल योजना पूरी तरह से शुरू होने के कगार में है ऐसे में अब पूरे क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलने वाली है।रावाभाठा में 9 से लेकर 15 नंबर वार्ड तक अब लोगों को दोनों टाइम पानी मिल पाएगा श्री पंकज शर्मा ने कहां की निश्चित तौर पर बिरगांव क्षेत्र में गर्मी में पानी की समस्या गहरा जाती है ऐसे में नई टंकियों के निर्माण और अब उनसे मिलने वाले पानी से लोगों को राहत मिलेगी पूरे नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न टंकियों का निर्माण अलग-अलग स्थानों पर लगभग पूर्ण हो चुका है जिनसे पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की जा रही है आने वाले समय में बिरगांव में कहीं ना कहीं पानी की किल्लत से राहत मिलेगी। इस अवसर पर महापौर नंद लाल देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी,उप सभापति डॉ्टर पात्रे, पार्षद दिलदार कुमरे, जानू भार्गव, अविनाश निहाल, अजय बंजारे,गोविंद साहू, अरुण तिवारी, मनमोहन बंजारे, सेवक कौशल, अजय मतवारे, टाकेश्वर साहू, जयराम साहू सहित वार्ड वासी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर

इन्द्रमणी मंडल

रायपुर, छत्तीसगढ़