किशनगंज कार्यालय जिला के सातो प्रखंडो में दिव्यांग कमिटी का पूनर्गठन
जिला के सातों प्रखंडों में दिव्यांग कमिटी का होगा पुनर्गठन किशनगंज कार्यालय।
किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित दिव्यांग कार्यालय में रविवार को एक अहम आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के सातों प्रखंडों में दिव्यांग कमिटी का नए सिरे से पुनर्गठन करना रहा। बैठक की अध्यक्षता जिला दिव्यांग संघ की अध्यक्ष ने की। इसमें प्रखंडों से आए दिव्यांग प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में दिव्यांगजनों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान को लेकर विभिन्न सुझाव सामने आए। सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में कहा कि प्रखंड स्तर पर सक्रिय एवं जवाबदेह कमिटी की आवश्यकता है, जो दिव्यांगजनों की आवाज सरकार तक पहुंचा सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि कमिटी पुनर्गठन में स्थानीय दिव्यांगजनों की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड में समन्वयक नियुक्त कर उन्हें जवाबदेही सौंपी जाएगी। दिव्यांगजनों ने पेंशन, कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, सुनवाई यंत्र, ट्राईसाइकल एवं अन्य सहायता उपकरणों की आपूर्ति में आ रही समस्याएं भी रखीं। संघ ने आश्वासन दिया कि नई कमिटी के गठन के साथ इन समस्याओं का निवारण प्राथमिकता पर किया जाएगा। बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि एक माह के भीतर सभी प्रखंडों में दिव्यांग कमिटी का पुनर्गठन कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
संवाददाता:-अभिषेक कुमार
संवाददाता:-अभिषेक कुमार
सहयोगी:- शमशाद आलम