उत्तर प्रदेश कुशीनगर में दिल्ली क्राइम NGO & प्रेस के रिपोर्टर ने लापता लड़के को ढूढ़ने में मदद की
उत्तर प्रदेश कुशीनगर में ग्राम धौंरहरा शिव नारायण मधेशीया जो छोटे मोटे दर्जी का काम करता है, उसका बड़ा लड़का जो दो बच्चों का पिता है उत्तराखंड के जिला रुद्र प्रयाग अगस्त मुनि थाना गुप्त काशी में मजदूरी का काम करने गया। शिव नारायण का कहना है कि उससे 10 दिन तक बात होती रही, उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और महीना तक बात नहीं हुई तब काफी परेशान होकर इधर उधर भटकता रहा। शिव नारायण दिल्ली क्राइम प्रेस &नैशनल NGO कुशीनगर तहसील पड़रौना के सम्पर्क में आया। उसके साथ उत्तराखंड राज हुसैन जो दिल्ली क्राइम प्रेस में कुशीनगर पड़रौना के प्रेस रिपोर्टर हैं भेजा गया। वहां जाकर उसका पूरा मदद किया। वहां पहुच कर थाना में FIR दर्ज कराकर उसका मोबाइल सर्विलांस पर डालकर यानि पूरा जो प्रक्रिया होता है कराकर आए। दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर राज हुसैन उत्तराखंड के थाना गुप्त काशी के SI S. K Singh को दिल्ली क्राइम प्रेस का अखबार देते हुए फोटो भी खींचवाया