INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का किया गया आयोजन

रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का किया गया आयोजन

 

• मीडिया रिपोर्टर निखिल सैनी।मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में दिनांक 26 जनवरी को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप ने पहुंचे राज्यमन्त्री भारत सरकार डा० संजीव बालियान व ध्वजारोहण कर परेड की सलामी भी ली गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन ने सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं देते हुए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने व कराने की शपथ दिलायी। परेड में प्रथम कमाण्डर सहायक पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह, द्वितीय कमाण्डर व सीओ क्राईम हेमन्त कुमार एवं तृतीय कमाण्डर राकेश कुमार गौतम के नेतृत्व मे मार्च पास्ट किया गया।

इसके बाद मुख्य अतिथि ने जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि ने सराहनीय कार्य करने वाले जनमानस को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद कई स्कूलो के बच्चो  ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन ने मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव बालियान को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर जिला न्यायधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस कर्मचारीगण के अलावा गणमान्य व्यक्ति में दिल्ली क्राइम राष्ट्रीय एनजीओ तहसील प्रमुख सतेंद्र सैनी, पुलिस पेंशनर्स, पत्रकार बन्धु व माननीय न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।