INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

नशाखोरी के खिलाफ रजवन निवासियों का पुलिस सी,ओ,क्षेत्र अधिकारी कैंट एवं थाना सदर बाजार का घेराव करते हुऐ

नशाखोरी के खिलाफ रजवन निवासियों का पुलिस सी,ओ,क्षेत्र अधिकारी कैंट एवं थाना सदर बाजार का घेराव करते हुऐ

जनहित संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में आज रजवन बाजार टांडेल मोहल्ला के निवासियों ने नशाखोरी के खिलाफ भारी संख्या में थाना सदर बाजार का घेराव करते हुऐ, रजवन टांडेल मोहल्ले के निवासियों का कहना है रजवन चौकी प्रभारी के नेतृत्व में खुलेआम स्मैक, चरस गांजा अफीम का खुला कारोबार हो रहा है, खुले आम कारोबार की शिकायत हमने कई बार लिखित रूप से थाना प्रभारी को देते आ रहे हैं किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही रजवन बाजार के निवासियों का कहना है, चौकी इंचार्ज सती निर्मला देवी का कहना है कि मेरा पैसा बड़े अधिकारियों तक पहुंचता है, अभी तक निर्मल सती ने कोई भी फैसला बिना पैसे लिए नहीं किया यह उनकी एक पहचान बनी हुई है, मोहल्ले निवासियों का कहना है पुलिस विभाग नशाखोरी धंधा करने वालों से मिली हुई है महीने के करीब 5 लाख रुपए रजवन चौकी प्रभारी को जाता है, रजवन चौकी प्रभारी जी को तुरंत हटा दिया जाए, नौजवान बच्चों के भविष्य को देखते हुए निर्मल सती पर तुरंत एक्शन लिया जाए,,,,,,,,,,,,, रजवन  बाजार निवासियों ने पुलिस सी, ओ, कैंट क्षेत्र अधिक्षक अधिकारी, श्री मान संतोष कुमार जी से भी नशाखोरी के विषय में जानकारी दी उन्होंने तुरंत सभी आए हुऐ मोहल्ले निवासियों को आश्वासन दिया, रजवन चोकी प्रभारी के खिलाफ एक जांच समिति तैयार की,, नशाखोरी के खिलाफ थाने का घैरव करते हुए उपस्थित रहे, अमित कुमार महरौली, ताराचंद, मित्तल जी, सुरेश सोनकर, राजेश सोनकर, महिलाओ का जमावड़ा देखने को मिला, महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा विपिन सिंह टांडा  रजवन चोकी प्रभारी सती निर्मल पर ध्यान दें, नौजवान बच्चों के साथ कोई खिलवाड़ ना हो नौजवान बच्चे कल के देश का भविष्य है


संवाददाता ;न्यूज़ रिपोर्ट शाहिद हसन