भारतीय रजक संयुक्त मोर्चा" बिहार
बिहार नालंदा जिले से धोबी समाज की शान श्री रितेश कुमार रजक जी बने जिला युवा अध्यक्ष
नालंदा जिले में खुशी की लहर श्री रितेश कुमार जी का सामाजिक कार्य देखते हुए सुनील वर्मा ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री जय नारायण रजक जी से फोन पर वार्तालाप करके रितेश कुमार को "भारतीय रजक संयुक्त मोर्चा" संगठन ने नालंदा जिले का युवा अध्यक्ष बनाया
अब देखना यह है कि रितेश कुमार नालंदा जिले को किस तरह से संचालित करेंगे
और सुनील वर्मा की नजर नालंदा के सामाजिक विकास पर
सुनील वर्मा को बताया गया कि नालंदा जिले में पहले से कोई और संगठन संचालित है जब विकास देखा तो जीरो था
इसलिए "भारतीय रजक संयुक्त मोर्चा" से प्रदेश अध्यक्ष श्री जय नारायण रजक जी ने नालंदा जिले में रितेश कुमार जी के हाथ में कमान दिया है
अब देखना यह है कि नालंदा जिले को रितेश कुमार जी किस तरह से संचालित करेंगे और किस तरह से विकास करेंगे