मुज़फ्फरनगर की रिया सैनी ने आईएएस की सूची मे 22वाँ स्थान प्राप्त किया
मुज़फ्फरनगर के गांव टांडा की बेटी रिया सैनी ने पूरे देश मे आईएएस की सूची मे 22वाँ स्थान प्राप्त कर माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे परिवार में खुशी की लहर है और समस्त जनपदवासी रिया सैनी के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए रिया सैनी के परिवार को ढ़ेर शुभकामनाएं दे रहे है।
संवाददाता - निखिल सैनी