INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

लूट चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे में खुलासा

लूट चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे में खुलासा 

थाना परतापुर पुलिस व स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त कार्यवाही में रोड रेज की घटना में कैंटर से हुई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की लूट का खुलासा करते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से लूटा गया समस्त इलैक्ट्रानिक माल व घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद जनपद मेरठ के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सीओ सौम्या अस्थाना ब्रह्मपुरी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना परतापुर व स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त कार्यवाही में रोडरेज की घटना में कैंटर से हुई इलैकट्रॉनिक सामान की लूट/चोरी करने वाले 03 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया  गिरफ्तार आरोपियों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेक्ष किया जायेगा

घटना का विवरणः वादी दिनेश कुमार पुत्र राम कुमार निवासी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उत्तरांखड जिसका सिडकुल IP-2 हरिद्वार मे ट्रास्पोर्ट आफिस है जिसका दिनांक 02-01-2025 को आईसर कैंटर इलेक्ट्रिकल सामान चालक संजीव कुमार पुत्र सुनील राव निवासी थाना सिन्हवाडा जनपद दरभंगा बिहार हरिद्वार से फरीदाबाद लेकर जा रहा था जब चालक दौराला टोल क्रास करके आगे आया तो उसके द्वारा एक बाईक मे साईड मार दी थी जिससे बाईक सवार गिर गया था इसके बाद उस ट्रक को बुलैरो कार द्वारा रोकने का प्रयास किया गया पर ड्राईवर ने गाडी नही रोकी तथा बुलैरो में साईड मार दी फिर बुलैरो मे बैठे आरोपी एन अनिल व शिव नें अपने साथी रिषभ के साथ मिलकर केंटर का पीछा कर फैन्टेसी वाटर पार्क के पास घेरकर रोक लिया । कैंटर चालक गाडी लाँक कर वहाँ से भाग गया जिसके बाद आरोपियों द्वारा बुलैरो गाडी से टायर खोलने वाला पाना निकालकर सामने का शीशा तोड दिया व पीछे गेट पर लगे लाँक को तोडकर कैंटर में रखी  पैटियो में से 16  पैटिया बलैनो गाडी मे तथा 11 पैटिया बुलैरो गाडी रख ले गये । वादी की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 7/2026 धारा 309(4), 324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना परतापुर पुलिस तथा एसओजी टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी साधनो के माध्यम से मात्र 24 घंटे में गाडियो बुलैनो तथा बुलैरो तथा आरोपियों की पहचान की गई

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:
1.रिषभ पुत्र कुलवीर निवासी थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी थाना जानी जनपद मेरठ 
2.शिवकुमार पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम खेड़ी थाना दौराला जनपद मेरठ
3.अनिल कुमार पुत्र किशनपाल सिंह निवासी ग्राम लोहिया थाना दौराला जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरण:-
1.घटना में प्रयुक्त वाहन मारुती बैलेनो  रंग नीला 
2.घटना में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा बुलेरो रंग सफेद  
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.श्री अखिलेश गौड एसओजी प्रभारी मय टीम जनपद मेरठ
2.उ0नि0 श्री अजय शुक्ला थानाध्यक्ष थाना परतापुर, मेरठ 
3.उ0नि0 श्री सर्वेश कुमार थाना परतापुर, मेरठ 
4.उ0नि0 प्रशान्त गौतम थाना परतापुर, मेरठ
5.उ0नि0 शिवम सिंह थाना परतापुर, मेरठ
6.उ0नि0 वसीम अकरम थाना परतापुर, मेरठ 
7.उ0नि0 विकाश सिंह थाना परतापुर, मेरठ 
8.है0कां0 ब्रहमजीत थाना परतापुर, मेरठ 
9.है0कां0 ताहिर हुसैन थाना परतापुर, मेरठ 
10.कां0 प्रदीप कुमार थाना परतापुर, मेरठ 
11.कां0 लोकेश कुमार थाना परतापुर मेरठ 

रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ