रूपा खेड़ा के लाल ने मदन लाल गुर्जर अग्नि वीर की ट्रेनिंग पूरी कर गांव लौटे ग्राम मौसम में किया भव्य स्वागत
रायपुर रूपा का खेड़ा ग्राम के युवा मदन लाल गुर्जर, पुत्र नारायण लाल गुर्जर, ने अग्निवीर योजना के अंतर्गत सैन्य प्रशिक्षण पूर्ण कर गांव लौटकर समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनके गांव आगमन पर ग्रामवासियों ने भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण स्वागत किया। इस गौरवपूर्ण अवसर को चिरस्थायी बनाने हेतु मामा देव के स्थान पर 24 घंटे के जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति भाव से वातावरण को गुंजायमान किया। स्वागत समारोह में बोराणा, भटेवर, थोरिया खेड़ा और रूपा का खेड़ा के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भीटा के सरपंच जनप्रतिनिधि जितेंद्र सिंह चुंडावत, भामाशाह धर्मचंद गुर्जर (भटेवर), लादू लाल गुर्जर (थोरिया खेड़ा), सुरेश खटीक, विष्णु गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर, मिट्टू लाल गुर्जर, शूरवीर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। गांव की गलियों में डीजे और देशभक्ति गीतों के साथ निकाली गई स्वागत यात्रा ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और माला पहनाकर मदन लाल का अभिनंदन किया गया। शिक्षक संघ रायपुर एवं प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार नामा, रूपा खेड़ा विद्यालय संपूर्ण स्टाफ के माध्यम से भी मदन लाल का सौहार्दपूर्ण स्वागत किया गया। गौरतलब है कि अग्निवीर योजना के अंतर्गत सेवा देने वाले युवा न केवल अपने परिवा। बल्कि समूचे गांव और राष्ट्र का गौरव बढ़ा रहे हैं। मदन लाल की इस उपलब्धि से ग्रामीणों में विशेष उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ है।
दिल्ली क्राइम न्यूज़ प्रकाश चंद्र भीलवाड़ा