एसडीएम निकिता शर्मा ने कसा खनन माफिया पर शिकंजा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर खनन माफिया कर रहे थे अपनी मनमानी मुजफ्फरनगर:-खनन माफियाओं पर प्रशासन का चाबुक, मुजफ्फरनगर सदर एसडीएम सदर निकिता शर्मा के निर्देश पर सिटी नायब तहसीलदार हरेन्द्र पाल सिंह व अमित कुमार ने छापेमारी करते हुए मिमलाना व ग्राम रई से कई वाहनों को पकड़कर किया सीज , होगी उचित कार्यवाही
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी