SIR डिज़ीटाइज किए फॉर्म एवं ASDD की मैपिंग की स्थिति की घर घर जाकर जाँच की गई
मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम मे उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बीएलओ के साथ दिनांक 17 दिसंबर को विधान सभा चरथावल, 12 के कई बूथों दूधली, पीपल शाह, रोनी हाजीपुर आदि मे डिज़ीटाइजड किए फॉर्म एवं ASDD सूची की, मैपिंग की स्थिति की घर घर जाकर जाँच की गई। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि सभी एएसडीडी सूची की पुनः जाँच कर ली जाए एवं ज्यादा से ज्यादा मैपिंग की जाय जाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय पीपल शाह में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली गई।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर