INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

एसएसपी संजय कुमार वर्मा का काम करने का गजब अंदाज, इनके काम की होती जबरदस्त प्रशंसा

एसएसपी संजय कुमार वर्मा का काम करने का गजब अंदाज, इनके काम की होती जबरदस्त प्रशंसा

नई मंडी थानाप्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संदीप सिंह,उपनिरीक्षक दीपक मावि,कॉस्टेबल रोहित कुमार, कोस्टेबल मुनेश कुमार, कोस्टेबल अभिषेक नागर,कोस्टेबल नरेश कुमार ने सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए मोबाइल चोरी व छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर लाखों रुपए के मोबाइल भी किये बरामद , मुज़फ्फरनगर।एसएसपी संजय कुमार के कुशल मार्ग निर्देशन में नई मंडी थानाप्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा अपनी कार्यशैली के लिए अपनी अलग ही पहचान रखते हैं इनका सदैव यही प्रयास होता है कि पीड़ितों को हर संभव मदद मिले और उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार से मुस्कान लाई जा सके उसके लिए यह सदैव सतत प्रयत्नशील रहते हैं तथा समाज मे पुलिस का इकबाल बुलंद करने में दिन रात लगे रहते है वही समय समय पर अपराधियो के खिलाफ उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाये जा रहें अपराध उन्मूलन अभियान में भी अपने अहम भूमिका निभाते है साथ ही बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही हैं तथा शातिर मोबाईल चोर गिरोह की कमर तोड़कर उनके कब्जे से लाखों के मोबिल भी बरामद कर रही है नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा व उनकी टीम अपनी शानदार कार्य शैली से अवगत कराकर दिख रही है कि कोई भी अपराधी या शामिल मोबाइल चोर किसी भी कीमत पर बख्से नहीं जाएंगे ओर आज भी नई मंडी थानाप्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संदीप सिंह,उपनिरीक्षक दीपक मावि,कॉस्टेबल रोहित कुमार, कोस्टेबल मुनेश कुमार, कोस्टेबल अभिषेक नागर,कोस्टेबल नरेश कुमार ने सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए मोबाइल चोरी व छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर उनके  कब्जे से चोरी वे छिनैती के 29 मोबाइल फोन- मुख्यतः एप्पल कम्पनी के आईफोन (अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये) के बरामद करने में सफलता प्राप्त की है तथा वही अभियुक्तगण चोरी वे छीने गये मोबाइल फोनों को देश के विभिन्न स्थानों व नेपाल-बंगलादेश बेचते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी लगभग आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी राजू कुमार साव एव थाना प्रभारी नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
नई मण्डी मु0नगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि 01 अज्ञात व्यक्ति उनकी गाडी के सामने खडा हुआ तथा उनके साथ गाली गलौच करते हुए उनका सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल छीनकर भाग गया। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 607/2025 अन्तर्गत धारा 304(2)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए मोबाइल फोन चोरी/छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया  रात्रि को मुजफ्फरनगर एटूजेड तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित मोबाइल व 28 अन्य चोरी/छिनैती के मोबाइल बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है। बरामदगी के सम्बन्ध में उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामद अन्य 28 अदद चोरी/छिनेती के बरामद मोबाईल फोनो के सम्बन्ध मे थाना नई मण्डी पर मु0अ0स0 613/2025 धारा 317(4)/317(5)/3(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही  है। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि वह अधिकतर महंगे फोन(आईफोन) की चोरी/छिनैती करते है क्योकिं इन फोन की डिमांड ज्यादा है तथा अच्छे दामों में बिक जाते है। चोरी एवं छीने गये मोबाइल फोन को हम देश के विभिन्न स्थानों व नेपाल, बांग्लादेश बेचते थे।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम फराज उर्फ कांचा पुत्र रहीस आलम निवासी मौ0 गुदडी बाजार थाना कोतवाली नगर मेरठ वे सुहैल पुत्र शफीक निवासी मकबरा पुलिस स्टेशन रेलवे रोड जनपद मेरठ है। तथा फरार वांछित अभियुक्त का नाम    महफूज पुत्र फजलू रहमान निवासी रशीदनगर गली नं0 06 थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ (वांछित) हैं।नई मंडी पुलिस के द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से 29 मोबाइल फोन (मुख्यतः एप्पल आईफोन व सैमसंग व अन्य कम्पन्यियों के मोबाइल)- अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये बरामद किये हैं यह नहीं मंडी पुलिस की सराहनीय कार्य कहा जा सकता है।नोट- थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों को नहीं मंडी पुलिस ने जेल भेज दिया है।

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी