INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

SSP संजय कुमार वर्मा की पत्नी नीलम राय वर्मा ने रंगोली बनाने वाली प्रतिभागियों को क्या सम्मानित

मुजफ्फरनगर SSP संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी डॉ0 नीलम राय वर्मा द्वारा उत्कृष्ट रंगोली बनाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित  किया 

दीपावली पर्व से पूर्व वामा सारथी के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी डॉ0 नीलम राय वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में निवास कर रहे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के परिवारजनों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस परिवार में सृजनात्मकता, स्वच्छता और सौहार्द को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता के दौरान पुलिस परिवारों की महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता से पुलिस लाइन परिसर को रंगों की छटा से सजा दिया। विभिन्न थीम्स पर बनी रंगोलियाँ — स्वच्छता, पर्यावरण, नारी शक्ति, मिशन शक्ति और दीपावली उत्सव  सभी ने मंत्रमुग्ध कर दिया।

डॉ0 नीलम राय वर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि  रंगोली केवल कला नहीं, बल्कि परिवार और समाज को जोड़ने वाली भावनाओं की अभिव्यक्ति है। वामा सारथी का उद्देश्य है कि पुलिस परिवार का प्रत्येक सदस्य खुशहाल, प्रेरित और एकजुट रहे।  कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता एवं सुंदरता की विशेष झलक देखने को मिली। डॉ0 नीलम राय वर्मा द्वारा सबसे स्वच्छ पुलिस आवास एवं सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सृजनात्मकता पुलिस परिवार की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है और एक प्रेरणादायक वातावरण निर्मित करती है। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों ने वामा सारथी की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस परिवार के मनोबल को ऊँचा रखते हैं और परिवारिक वातावरण में अपनापन बढ़ाते हैं।


 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी