SSP मुजफ्फरनगर में जन समस्याओं को सुनकर समाधान करने के निर्देश दिए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान महोदय द्वारा जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। और यह भी बताया मेरे पास कोई पेंडिंग शिकायत नहीं आनी चाहिए सभी शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए , इसके साथ ही महिला अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल 'क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग)' को मौके पर भेजा गया।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी