INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सभी थानों में आने वाले फरियादियों से पुलिस करे बेहतर व्यवहार डी आइजी सहारनपुर

सभी थानों में आने वाले फरियादियों से पुलिस करे बेहतर व्यवहार डी आइजी सहारनपुर

 

सहारनपुर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने रविवार शाम चार्ज संभालते ही उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा , किसी भी थाने में आने वाले फरियादी जो अपनी परेशानी लेकर आ रहे हैं उनकी परेशानी का समाधान होना चाहिए ,और साथ ही पुलिस को हिदायत दी कि यदि किसी भी फरियादियों के साथ अभद्रता की तो कार्रवाई की जाएगी , अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई , थानों में आने वाले फरियादियों को इंसाफ मिले , उन्हें टरकाया ना जाए उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर भी लगाम लगाई जाएगी 

डीआईजी अजय कुमार साहनी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं , बुलंदशहर , मेरठ , बिजनौर , मुरादाबाद आदि जिलों में तैनात रह चुके हैं उन्होंने बताया 12 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किया इसी के साथ 300 से ज्यादा बदमाशों के पैर में गोली मारकर लंगड़ा करके जेल भेजने का काम किया , मेरठ में करयकाल करीब 2 साल रहा इसी दौरान उन्होंने जिले की जानकारी ली

 

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी