सड़क हादसा देखने जुटे लोगों को कार ने रौंदा, 9 की मौत, अहमदाबाद में बड़ा एक्सीडेंट
अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां पहले एक थार और डम्पर के बीच एक्सीडेंट हुआ, उसे देखने के लिए लोग जुटे हुए थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया.
हादसे में पुलिस कांस्टेबल सहित 9 की मौत हो गई है. अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां पहले एक थार और डम्पर के बीच एक्सीडेंट हुआ, उसे देखने के लिए लोग जुटे हुए थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया. हादसे में दो पुलिस कांस्टेबल समेत 9 की मौत हो गई है.
20 साल लगते हैं बच्चे को पाल पोस कर बड़ा करने में पर 20 सेकंड में लापरवाह ड्राइविंग के कारण वो लाश में बदल जाता है क्या बीतती होगी उस माँ पर जो अपने जाते हुए बेट की पीठ देखती है और जाते हुए बेट का मुंह नहीं देख पाती आप लोग क्या सोचते हैं अगर आप लोग अपनी पावर दिखाना चाहते हैं तो मिल्खा सिंह की तरह तेज दौड़े या नीरज चोपड़ा की तरह तेज भला फेके,तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से अगर आपको लगता है कि आप स्मार्ट दिखते हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप वेपरवाह दिखते हैं लापरवाह दिखते हैं बेवकूफ दिखते हैं इसलिए गाड़ी सड़क पर चलाएं अपनी लाइन पर चलाएं आप ध्यान से गाड़ी चलाएं आपकी जिंदगी आपके माता-पिता की भी है इसलिए ध्यानपूर्वक गाड़ी चलाएं और यातायात के नियमों का पालन करें।
मुकेश गुप्ता