सड़को पर पड़े गड्ढे, बन सकते है बड़े हादसे की वजह।
निखिल सैनी, संवाददाता। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शहरी क्षेत्र के कई मुख्य चौराहों को जोड़ने वाले अंसारी रोड पर सरकारी अस्पताल चौराहे से मालवीय चौक तक की हालत खस्ताहाल है और सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे भी देखने को मिलते है, जो लगातार हादसों को दावत दे रहे है। यह अंसारी रोड बरसात के मौसम में पानी भरने के कारण जानलेवा मार्ग का रूप ले लेती है। आने जाने वाले छोटे वाहन जैसे टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के चालको का सिरदर्द बनी यह रोड मुजफ्फरनगर प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही बनकर सामने आ रही है। अक्सर देखने को मिलता है की बाइक और ई रिक्शा जैसे छोटे वाहन सड़को पर पड़े गड्ढों के कारण पलट भी जाते है। गरिमत रही है कि अभी तक किसी वाहन चालक को वाहन के पलटने से गंभीर चोट आने की खबर नही आई है मगर इस मार्ग से वाहन के पलटने की सूचना आना आम बात हो गई है। सड़क की एसी हालत के चलते देखना यह है कि प्रशासन को किस बात का इंतजार है और कब यह रोड गड्ढों से मुक्त होगी।