INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक।

 

मार्ग दुर्घटना को नियंत्रित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता।

 

हाल के दिनों में हुए सड़क हादसे को देखते हुए ब्लैक स्पॉट पर साइन और पेंटिंग कराएं। मार्ग दुर्घटना को नियंत्रित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डीएम राकेश कुमार ने उक्त बातें समाहरणालय के संवाद कक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी और एम.वी.आई. को सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए हेलमेट चेकिंग व सीट बेल्ट को लेकर लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।

डी.टी.ओ. मो. इमरान ने इस अवसर पर कहा कि इस साल सड़क हादसे में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। परिवहन विभाग के द्वारा लगातार यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्कूल-कॉलेजों में भी छात्र-छात्राओं को परिवहन विभाग के नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों में वाहन संचालन को लेकर सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वहां परिचालन करवाने के लिए स्कूल संचालकों को निर्देश दिए जाने की जानकारी दी। साथ-ही-साथ बसों में बच्चे ओवरलोड ना हो इसका भी ख्याल रखने की हिदायत दी गई। बसों में सुरक्षा के मानक का पालन सुनिश्चित हो इसका भी निर्देश दिया गया।

बैठक में सभी थानाध्यक्ष को सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवार को मुआवजा से संबंधित रिपोर्ट जल्द-से-जल्द भेजने का निर्देश दिया गया। एसडीएम अभय कुमार तिवारी समेत अधिकांश संबंधित अधिकारी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित थे।

 

           दिल्ली क्राईम प्रेस 

जिला संवाददाता आशुतोष पाण्डेय

               जमुई बिहार