INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

शहीदों को याद कर दी विनम्र श्रद्धांजलि

शहीदों को याद कर दी विनम्र श्रद्धांजलि |

दिलीप वर्मा/मंडलेश्वर (निप्र) मंगलवार शाम को नगर के बस स्टैंड चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 4 वर्ष पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को याद कर शहीद जवानों के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपक जलाकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त कार्यक्रम में विहिप बजरंग दल के खंड मंत्री पीयूष वर्मा,योगेश पाटिल, भाजपा मंडल मंत्री दीपक सिंह तोमर, खंड संयोजक सूरज वास्कले,सह मंत्री दीपक सिंह सुहनेर, सुरक्षा प्रमुख निकेश निनामा, सह प्रमुख सागर लहुमग,सेवा प्रमुख सावन कलमे, व्यापारी संघ मीडिया प्रभारी नितिन जोशी, अक्षय कालोसिया,रोहित गोयल साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि दी ।