INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगरः शहीद लोकेश सहरावत की अंतिम यात्रा में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल और जनसैलाब, हर आंख हुई नम

मुजफ्फरनगरः शहीद लोकेश सहरावत की अंतिम यात्रा में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल और जनसैलाब, हर आंख हुई नम

लोगों ने शहीद की अंतिम यात्रा पर जगह-जगह बरसाए फूल

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जयसवाल व सभी गणमान्य व्यक्ति के साथ जनसैलाब मौजूद रहे



मुजफ्फरनगर। सिक्किम हादसे में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंच गया है। यहां ग्रामीणों और भारी भीड़ की मौजूदगी में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों ने जवान लोकेश सहरावत अमर रहे के नारे भी लगाए।

सिक्किम के हादसे में शहीद हुए सेना के नायक लोकेश सहरावत की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग गांव पहुंच गए हैं। हर आंख नम है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। शहीद की अंतिम यात्रा पर जगह-जगह फूल बरसाए गए। ग्रामीण सुबह ही मुजफ्फरनगर बाईपास पर पहुंच गए थे। यहां से अंतिम यात्रा गांव के लिए शुरू हुई। जगह-जगह फूल बरसाए गए। निजी जमीन पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस भी गांव में मौजूद है।



बता दें कि लोकेश सहरावत 2013 में जबलपुर से 25 ग्रेनेडियर में भर्ती हुए थे, और एक माह की छुट्टी पूरी कर दस दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटा था। लोकेश किसान उदयवीर का इकलौता बेटा था जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नायक लोकेश की लगभग ढाई वर्ष पूर्व तनु के साथ शादी हुई थी। उनके कोई संतान भी नहीं है। मां कुसुम समेत समस्त परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी