"शहीद सैनिक के बहन की शादी में उमडें राजस्व अधिकारी,जनप्रतिनिधि व सैनिक/अर्धसैनिक बल"
तहसील -सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम सभा -खरीद मे शहीद श्याम बाबू यादव की बहन का शुभ विवाह दिनांक -24 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ।जिसमे एस डी एम सिकंदरपुर -अखिलेश कु यादव,थाना प्रभारी सिकंदरपुर -दिनेश पाठक,इत्यादि के साथ दर्जनों सम्मानित व्यक्ति मौजूद थें।
विवाह के शुभ अवसर पर सैनिक सेवा संस्थान -सिकंदरपुर(बलिया) एवं सैनिक सेवा संस्थान -जखनिया (गाजीपुर), मित्र सहायता परिवार, महावीर धाम सोसाइटी के साथ ही अन्य सेवा संस्थान के परिवार,नाते रिस्तेदार के साथ हजारों लोग भी सम्मिलित हुए थें।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम - खरीद के शहीद सैनिक -श्याम बाबू यादव की छोटी बहन आयुषमति - कुमारी ममता पुत्री शिव जी यादव एवं ग्राम -निपनिया के वर चिरंजीवी - विवेक चौधरी पुत्र जगधारी चौधरी, के साथ दाम्पत्य सूत्र बन्धन में बध गए।
सैनिक सेवा संस्थान (सिकंदरपुर) के प्रबंधक -प्रमोद यादव ने हमारे स्वतंत्र संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया कि
इस मांगलिक वेला पर बहन को शहीद भाई की कमी महसूस न हो, उसके लिए,छुट्टी पर आऐ दर्जनों सैनिक एवं अर्ध सैनिक बल वर्दी व संस्थान का टी शर्ट पहन "भारत माता की जयकारा लगाते हुए बहन का पैर जमीन के बजाय,अपनी हथेलियों पर चलाकर जय माला के मंच तक ले गए। जहां वर वधु एक दूसरे को वर माला पहनाये,फूलों की वर्षा होने के उपरांत, उपहार के साथ दाम्पत्य को स्नेहा आशीर्वाद के साथ ही शुभकामनाएं दिया।
बधाई देने वाले सैनिकों मे संस्थान के प्रबंधक -प्रमोद यादव,अध्यक्ष -सुनील यादव,उपाध्यक्ष -रमेश कुमार,संचालक -दीपक सिंह,व्यवस्थापक -राम बाबू यादव,सदस्य कार्यकारणी -अभिनाश पासवान,कानूनी सलाहकार -धर्मेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह,रवि सिंह,अशोक यादव,पंकज, मो०सदरे आलम,रविंद्र सिंह,विजय प्रताप सिंह,राजेश,जितेंद्र यादव, मो०इरफान खान,लखविंद्र यादव,सोनू यादव,अमरजीत यादव,भूतपूर्व सैनिक -परमात्मा तिवारी,सुभाष,रमाकांत,मुन्ना सिंह,मनोज गुप्ता,दुर्गेश राय मोनू, मो०सनोवर,रोहित साहनी,हेमंत साहनी, मो०सैफ,विशाल गुप्ता,राजा, मो०मकसूद, इश्तियाक खान,नसीब,शेख राजू,रियाज, रासिद अली, अयान खान,कादिर,सलीम,शमशीर अहमद,तस्लीम ख़ान, एजाज़,सोनू खान,धनु,बिट्टू खान, अतली भाई वारिस,अनुज,अनूप,दिलीप,आशीष सिंह,अभिषेक चौहान इत्यादि अनेक दर्जन सैनिकों ने शहीद भाई की बहन को सम्मान के साथ (गिफ्ट)उपहार के साथ वर वधु को आशीष दिया।यह ऐतिहासिक शादी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सिकंदरपुर(बलिया)उत्तर प्रदेश से स्वतंत्र संवाददाता -प्रदीप बच्चन की रिपोर्ट,